Pages

10 August 2024

कछुआ और खरगोश के रेस की कहानी

एक बार की बात है, एक कछुआ और एक खरगोश में विवाद हुआ की कौन ज्यादा तेज़ दोड़ता है। इसलिए दोनों ने सोंचा की क्यों न एक रेस करके इस बात की पुष्टि हो जाये की कौन ज्यादा तेज़ दोड़ सकता है।

रेस को ध्यान में रखते हुए दोनों ने रेस के लिए रास्ता तय किया। जैसे ही रेस शुरु हुआ, खरगोश काफी तेज़ दोड़ने लगा और कुछ देर तक ऐसे ही दौड़ता रहा। काफी दूर जाने पर खरगोश ने देखा की वो कछुआ से बहुत पीछे है, और फिर सोचा क्यों न थोड़ी देर पेड़ की छाव में बैठा जाये और फिर रेस किया जाये। यह सोचकर खरगोश पेड़ की छाव में बैठ गया और काफी ठंडी हवा चलने के कारण उसे नींद आ गई। इस दौरान कछुआ धीरे धीरे चलते चलते खरगोश से आगे निकल गया रेस समाप्ति के रेखा के समीप पहुच गया।

फिर अचानक खरगोश की आँख खुली तो देखा की कछुआ रेस जीत चूका है।

No comments:

Post a Comment